आरा, मई 13 -- आरा। जिला नियोजनालय की ओर से जॉब कैंप का आयोजन 15 मई को किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र की कंपनी भाग ले रही हैं। अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार ऑन द स्पॉट चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। उनकी शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम दसवीं पास होनी चाहिए। इसमें महिला एवं पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। जिला नियोजनालय के कार्यालय परिसर, कृषि भवन में आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...