मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अवर प्रादेशिक नियोजनालय गन्नीपुर में शुक्रवार को जॉब कैंप का आयोजन किया गया। इसमें कुल 40 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसमें से 36 को शॉर्ट लिस्ट किया गया। वहीं, साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से 29 अभ्यर्थी को चयनित किया गया। सहायक निदेशक जयनेन्द्र कुमार ने बताया कि शहर के जीरोमाइल स्थित एक माइक्रो कैपिटल कंपनी के प्रतिनिधि जॉब कैंप में शामिल हुए थे। फील्ड एग्जीक्यूटिव के पद पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को 20,901 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...