सीतामढ़ी, अगस्त 20 -- सीतामढ़ी। जिला नियोजनालय के तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन में मंगलवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया। जिला नियोजन अधिकारी मुकुंद माधव की अध्यक्षता में आयोजित जॉब कैंप में नियोक्ता कंपनी इजी मोबिलिटी सर्विसेज प्रा.लि. के प्रतिनिधि बिपिन कुमार चंचल ने जॉब कैंप में आए बेरोजगार युवाओं को कंपनी में रोजगार के अवसर व कार्य की प्रकृति, प्रशिक्षण, कार्यस्थल, वेतन भत्ते व कंपनी के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जॉब कैंप में 38 अभ्यर्थियों ने भाग लेकर अपना बायोडाटा जमा कराया। मौके पर नियोजक कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया तथा आवश्यक औपचारिकता के बाद नौकरी के लिए 19 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...