लखीसराय, जुलाई 5 -- जॉलखीसराय, ए.प्र.। जिला नियोजनालय, लखीसराय द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया। श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत आयोजित इस कैंप में डिलीवरी लिमिटेड कंपनी की ओर से प्रतिनिधि श्री सूरज कुमार उपस्थित हुए।कुल 25 अभ्यर्थियों ने इस जॉब कैंप में भाग लिया, जिसमें से 14 अभ्यर्थियों का डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के पद के लिए ऑन द स्पॉट साक्षात्कार के बाद चयन किया गया। यह कैंप युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय द्वारा बताया गया कि आगे भी इस प्रकार के रोजगार मेले नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...