सीतामढ़ी, अगस्त 2 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय के तत्वावधान में नियोक्ता कंपनी एसआईएस लि. द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर योग्य युवाओं के भर्ती को लेकर प्रखंड स्तरीय जॉब कैंप के तहत शुक्रवार को रुन्नीसैदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित हुई। जिला नियोजन अधिकारी मुकुंद माधव की अध्यक्षता में आयोजित जॉब कैंप में नियोक्ता कंपनी एसआईएस लि. के प्रतिनिधि सनेश्वर प्रजापति ने जॉब कैंप में उपस्थित बेरोजगार युवाओं को कंपनी में रोजगार के अवसर व कार्य की प्रकृति, प्रशिक्षण, कार्यस्थल, वेतन भत्ते व कंपनी के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर का कुल 235 पद अधिसूचित की गई है। इन पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन को लेकर प्...