दरभंगा, नवम्बर 18 -- दरभंगा। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के माध्यम से 22 नवंबर को संयुक्त श्रम भवन कार्यालय परिसर में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। प्राइवेट कंपनी में फिल्ड ऑफिसर के 20 पदों के लिए 18 से 30 आयु वर्ग के मैट्रिक व इंटर पास महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी को पूरे बिहार में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी के पास दो पहिया वाहन एवं चालक लाइसेंस होना अनिवार्य है। जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का नियोजनालय निबंधन अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...