दरभंगा, जुलाई 24 -- दरभंगा। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र के माध्यम से 25 जुलाई को संयुक्त श्रम भवन परिसर में स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस की ओर से जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। कुल 30 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार होगा जिसमें 18 से 35 वर्ष के मैट्रिक या उच्च योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। चयनित अभ्यर्थी को 12500 रुपये सहित अन्य भत्ते प्रतिमाह के साथ बिहार में कहीं भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...