दरभंगा, जनवरी 21 -- दरभंगा। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के माध्यम से 22 जनवरी को संयुक्त श्रम भवन के कार्यालय परिसर में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें एसएफओ के 30 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन होगा, जिसमें 18 से 28 आयु के दसवीं एवं बारहवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। चयनित अभ्यर्थी को उत्तर बिहार के सभी जिलों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...