गंगापार, नवम्बर 18 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। घर से लखनऊ के लिए निकले युवक का रास्ते में अपहरण हो गया। अपहर्ताओं ने युवक के मोबाइल से उसके जीजा के फोन पर काल कर एक लाख की फिरौती मांगी तो वह परेशान हो गए। घटना की जानकारी उन्होंने अपने बड़े साले को दी तो वह मेजा थाने पहुंच घटना की सारी दास्तान कोतवाल को सुनाते हुए तहरीर दी। समहन गांव के स्व. रविन्द्र नाथ गुप्ता के दो पुत्र में बड़ा बेटा प्रकाश चन्द्र गुप्ता मेजारोड में मिठाई की दुकान चलाता है, जबकि छोटा बेटा दीपक कुमार गुप्ता लखनऊ में किसी स्थान पर जॉब करता है। नौकरी के सिलसिले में दीपक सुबह साढ़े छ बजे के लगभग घर से निकला था, दोपहर एक बजे के लगभग उसने अपने जीजा राम सागर पुत्र पंचम लाल निवासी उरूवा को बताया कि वह इस समय रीवा मध्य प्रदेश में है, उसका अपहरण हो गया है, अगर एक लाख बीस हजार समय पर...