बेगुसराय, नवम्बर 22 -- नावकोठी। प्रखंड मुख्यालय पंचायत नावकोठी के वार्ड संख्या 09 में जॉब कार्ड केवाईसी शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। पंचायत रोजगार सेवक विनोद कुमार ने बताया कि पंचायत में कुल 3109 जॉब कार्ड धारक हैं। उनके जॉब कार्ड को जीवित रहने के लिए पंचायत के सभी वार्ड में केवाईसी शिविर का आयोजन होना है। अभी तक 576 जॉब कार्ड का केवाईसी कार्य पूरा हो चुका है। इसके हो जाने से मनरेगा के तहत मिलने वाले कार्य तथा लाभ से मजदूरों को आच्छादित किया जाएगा। मौके पर उपमुखिया विजय सहनी, वार्ड सदस्य मो सलमान, राजा विकास आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...