नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने लीगल असिस्टेंट के 10 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। ये नियुक्तियां अनुबंधर के आधार पर एक वर्ष के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसे भरकर डाक के माध्यम से तय पते पर भेज दें। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2025 है। भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है... लीगल असिस्टेंट, पद : 10 (वर्गों के अनुसार रिक्तियां) सामान्य वर्ग, पद : 01 अनुसूचित जाति, पद : 04 अनुसूचित जनजाति, पद : 05 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी आवेदन करने के पात्र होंगे, लेकिन साक्षात्कार के समय अंतिम वर्ष का अंक पत्र जमा करवाना अनिवार्य ...