चाईबासा, दिसम्बर 9 -- चाईबासा। जॉन मिरन मुंडा की रिहाई को लेकर आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के बैनर तले जिला अध्यक्ष मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में खूंटपानी प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि जॉन मिरन मुंडा को साजिश के तहत जेल भेज दिया गया, जबकि पांचवा अनुसूचित क्षेत्र में सीएनटी एक्ट लागू है। इसके बावजूद बिना ग्राम सभा एवं बिना रैयत के सहमति से जमीन अधिग्रहण किया गया। धरना-प्रदर्शन में सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष सुनील गगराई, चुम्बूरू पिगुवा जिला सचिव,जोसेफ मुंडा, अर्जुन मुंडा,माझी बनसिंह,सोमा हाईबुरू,मीरा देवगाम, शांति गोप, मानकी बासिंग, ज्योति बोदरा, सिलवाती बासिंग, सुनीता बासिंग, बेलमती बासिंग, बुधनी पूर्ति इत्यादि के संख्या में शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...