सराईकेला, दिसम्बर 18 -- लसरायकेला, संवाददाता । बाइक चोरी के मामले में सरायकेला मंडल कारा में बंद एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई । मृतक कैदी की पहचान मनसा महतो के रूप में हुई है, जो सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव का निवासी था । मिली जानकारी के अनुसार, मनसा महतो को राजनगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में 16 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सरायकेला मंडल कारा भेजा था । जेल में बंद रहने के दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई । बताया जा रहा है कि वह जॉन्डिस से पीड़ित था । करीब एक सप्ताह पूर्व उसे जॉन्डिस का गंभीर अटैक आया, जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया था । एमजीएम अस्पताल में भी क...