बिहारशरीफ, अक्टूबर 11 -- जॉनसन की सभी रेंज अब हॉलसेल रेट पर उपलब्ध फोटो: जॉनसन: बिहारशरीफ के पचासा मोड़ स्थित जॉनसन शोरूम में टाइल्स की रेंज। बिहारशरीफ। शहर के पचासा मोड़ स्थित जॉनसन टाइल्स एवं सेनेटरी आयटम की शानदार एक्सक्लूजिव शोरूम एके इंटरप्राइजेज के संचालक महानचंद सरस्वती ने बताया कि ग्राहक संस्थान से जॉनसन ब्रांड की टाइल्स अब हॉलसेल रेट पर खरीद सकते है। शोरूम में कोई भी आयटम हॉलसेल रेट पर उपलब्ध है। एक बाई एक, दो बाई दो, 2 बाई 4, 4 बाई 6, 5 बाई सवा दो सहित कई अन्य नई साइजों में टाइल्स के अलावा फर्स्ट फ्लोर पर सेनेटरी की सभी रेंज-बेसिन, कमोड, कैबिनेट, यूरिनल, काउंटर बेसिन, बाथ फिटिंग, सिंक के साथ ही प्रतिष्ठित कुचिना कंपनी की चिमनी, चूल्हा, आधुनिक इनबिल्ड हॉब्स चूल्हा, डिशवासर, ओवन, ग्रिल आदि यहां आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।...