सहरसा, मई 23 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। केंद्रीय विद्यालय सहरसा में गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया। वन विभाग ने पौधरोपण, क्विज प्रतियोगिता और पौधरोपण का आयोजन करते जैव विविधता के प्रति जागरूकता फैलाई। क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12वीं तक के करीबन 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप 3 को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिसकी समूह लीडर आयुष पाठक कक्षा 12 ए, का छात्र था। द्वितीय स्थान ग्रुप वन को मिला। जिसकी लीडर अरबुदा 10 बी, तृतीय स्थान ग्रुप 2 को मिला । जिसकी लीडर वासु प्रिया 9ए थी। इसके अलावा दशकों में सर्वश्रेष्ठ उत्तर देने वालों में दिव्यांश पांडे कक्षा 8 ए के छात्र रहे। भाषण की गतिविधि के अंतर्गत आस्था 9 बी, सुप्रिया 9 बी अनन्या भारद...