चमोली, सितम्बर 15 -- पोखरी कृषि कार्यालय में सोमवार को कृषि विकास के द्वारा आत्मा योजना के तहत खंड कृषि अधिकारी राजेश चौमवाल की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। खंड कृषि अधिकारी राजेश चौमवाल ने कहा काश्तकारों को परम्परागत खेती करनी चाहिए विभाग के द्वारा आत्मा योजना के तहत जो योजनाएं चल रही है उसका लाभ उठाएं। किसानों को गोबर की खाद बनाने और किसान सम्मान नीधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर ने कहा उद्यान विभाग काश्तकारों को उन्नत किस्म के पौधे और बीज दी जा रहें हैं। जिससे कृषकों की उत्पादन दुगुना हो सकें। किसानों को वर्तमान में आधुनिक तकनीक से खेती करनी चाहिए। तब उत्पादन अच्छा होगा। फसल बीमा जरूर करें कभी भी अतिवृष्टि से फसल को नुक़सान पहुंचता है। तब फसल बीमा से उसका लाभ लें सकते हैं। इस अवसर पर सहायक कृषि अधि...