मधेपुरा, दिसम्बर 26 -- आलमनगर, एक संवाददाता । प्रखंड कृषि कार्यालय में गुरुवार को गुड गवर्नेंस डे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन कृषि समन्वयक मनोज कुमार ने किया। कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान पर आधारित परिचर्चा आयोजित हुई। कृषि समन्वयक मनोज ने बताया कि उन्नत बीजों द्वारा बेहतर पैदावार के लिए कृषि अनुसंधान द्वारा वैज्ञानिक पद्धति, प्राकृतिक पद्धति, जैविक पद्धति के द्वारा खेती करने की जरुरत है। उन्नत पैदावार के खेतों की मिट्टी जांच और बीज उपचार कराना भी अनिवार्य बताया गया। वैज्ञानिकों द्वारा नई प्रजाति के बीजों के उपयोग से भी अच्छी पैदावार संभव है। खासकर पपीता, मसरुम, मखाना आदि खेती पर भी बताया गया। मौके पर जिला उर्वरक निगरानी समिति सदस्य प्रतिनिधि मनी मंडल, कोऑर्डिनेटर अमरपति निरंजन,...