अमरोहा, नवम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। उपभोक्ता ने बिजली मीटर के पीछे की दीवार को काटकर जैमर लगा दिया। मीटर चोक होने से डिस्पले पर रीडिंग आनी बंद हो गई, और बिजली बिल भरने के झंझट से उपभोक्ता बेफिक्र हो गया। चेकिंग के दौरान बिजली चोरी का तरीका देख विभागीय अफसर भी दंग रह गए। मामले में एसडीओ की तहरीर पर एंटी पावर थीफ्ट थाने में उपभोक्ता के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। लोग बिजली चोरी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हाल ही में भारी-भरकम बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए दोनों मीटरों को ही जला देने का मामला शहर में सामने आया था। अब बिजली चोरी का एक और मामला सामने आया है, जिसमें उपभोक्ता ने अपने परिसर की दीवार पर लगे बिजली मीटर के ठीक पीछे दीवार को काटकर इसमें जैमरनुमा कंट्रोलर फिट कर दिया। इससे मीटर की डिस्पले पर खर्च की जा रही बिजली की रीडिं...