मैनपुरी, दिसम्बर 12 -- घिरोर। कस्बा के आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में गुरुवार को जैन समाज द्वारा शिखर कलशारोहण व विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित ऋषभ जैन शास्त्री ने मंत्रोच्चारण व विधि-विधान के साथ कराया। महायज्ञ में पुण्यार्जक परिवारों द्वारा बोलियां लगाई गईं। सौ धर्म इंद्र की बोली प्रबल जैन परिवार ने ली। वहीं महायज्ञनायक की बोली भुवनेंद्र जैन परिवार ने प्राप्त की। कुबेर इंद्र की बोली चेयरमैन यतेंद्र जैन व अभिषेक जैन परिवार ने ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोबिन जैन व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रवीण जैन मौजूद रहे। इस मौके पर नागेंद्र जैन, श्रेयांश जैन, अभिषेक जैन, विप्लव जैन, संजय जैन, राकेश जैन, दीपक जैन, सोनू जैन, विकास जैन मौजूद रहे। समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन घ...