शामली, जनवरी 29 -- मंगलवार की सुबह बडौत के श्री दिगम्बर जैन कॉलेज के प्रांगण में चल रहे भगवान आदिनाथ के लड्डू निर्माण महोत्सव के दौरान 65 फुटा मचान गिरने से सात लोगों की मृत्यु हो गई थी, जिसमें दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद पूरे जैन समाज में शोक की लहर दौड गई थी। मंगलवार की देर शाम नगर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर के प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें श्री दिगम्बर जैन समाज, श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा, व्यापार मंडल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, ब्राहम्ण समाज के साथ - साथ वैश्य सभा के पदाधिकारियों व कार्यकत्ताओं ने पहुंचकर मृतकों को भावभीनी श्रद्धाजंली अर्पित करते हुए घटना में जो श्रद्धालुजन घायल हुए है, उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। शोकसभा में नत्थूमल जैन, प्रवीण जैन, कुलदीप जैन, दीपक ...