कानपुर, जून 7 -- कानपुर। मूक मौन जीवों की हत्या से जैन समाज सदैव आहत होता आ रहा है। श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मन्दिर में पारस प्रभु परिवार ने शनिवार को सामूहिक णामोकार महामंत्र का वाचन 48 मिनट किया। यहां संयोजक विशाल जैन ने कहा कि जैन समाज सदैव अंहिसा प्रेमी समाज रहा है। जीवों की आत्मा की शांति के लिए महामंत्र णामोकार का जाप किया गया। अरूण जैन, सन्तोष जैन , संजय जैन बजाज, सुनील जैन, सुलेखा जैन, पवन जैन गंगवाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...