मुजफ्फर नगर, अप्रैल 19 -- जैन एकता मंच युवा शाखा द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर जैन समाज के खिलाफ पिछले कुछ समय में हुई घटनाओं पर विरोध जताया गया। शहर के मुनीम कॉलोनी में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि पिछले कुछ समय में अहिंसावादी जैन समाज के खिलाफ कई घटनाएं सामने आई हैं। एक ओर मध्य प्रदेश के नीमच में जैन समाज के साधु-संतों पर पैदल विहार के दौरान हमले किए गए, वहीं मुंबई में जैन मंदिर को ध्वस्त कर धर्मशास्त्रों का भी अपमान किया गया। इसके अलावा, जैन तीर्थ सम्मेद शिखर पर तीर्थयात्रियों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया। वहीं, बड़ौत के हादसे में प्रशासन द्वारा दिवंगत व घायलों के परिवारों की अनदेखी की गई। जबलपुर में भी कथित भाजपा नेता की जैन समाज के ...