मैनपुरी, मई 27 -- जैन समाज की 8 बीघा जमीन उससे जुड़ी विरासत को तोड़ा जा रहा है। इसकी शिकायत पीड़ित की ओर से डीएम, एसपी से की गई है। मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा गया है। पीड़ित का कहना है कि धर्मशाला के कमरे तोड़ दिए गए हैं। मूर्ति और कीर्ति स्तंभ तोड़ दिया गया है। दबंग लंबे समय से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। विरोध करने पर पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शहर के सीताराम मार्केट निवासी कादंबनी जैन पत्नी राघवेंद्र जैन ने डीएम, एसपी और सीएम को भेजी शिकायत में जानकारी दी कि उनके परबाबा जौहरीलाल जैन ने घिरोर औंछा मार्ग पर स्थित जौहरीनगर में एक धर्मशाला बनवाई और वहां जैन समाज से जुड़ा कीर्ति स्तंभ स्थापित कराया। यहां लगभग 8 बीघा जमीन है। परबाबा जौहरीलाल जैन के निधन के बाद जैन समाज ने उनकी मूर्ति भी इसी परिसर में ...