देहरादून, जुलाई 15 -- गुजरात के गिरनार पर्वत की पांचवीं टोंक पर स्थित जैन तीर्थ में जैन धर्मावलंबियों को जाने से रोकने से जैन समाज में रोष है। मंगलवार को समाज के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से गुजराज सरकार को ज्ञापन दिया। भारतीय जैन मिलन के मुख्य राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन ने कहा कि भारत गणराज्य का संविधान सभी नागरिकों को उनके धर्म के पालन की स्वतंत्रता प्रदान करता है, इसमें किसी को भी रोकने का अधिकार नहीं देता है। लेकिन गिरनार पर्वत की पांचवीं टोंक पर जिस स्थान से जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर नेमीनाथ जी मोक्ष गए,देश भर से आए हजारों जैन धर्मावलंबियों को उनके पूजा के अधिकार से वंचित रखा गया। ना ही भगवान का जयकारा बोलने दिया,ना ही कोई द्रव्य आदि चढ़ाने दिया गया, ना ही निर्वाण लड्डू चढ़ाने दिया गया। यहां तक कि पुलिस ने ्10 से ...