बागपत, अगस्त 28 -- । कस्बे में स्थित श्री 1008 भगवान पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर व श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर में जैन समाज के दशलक्षण महापर्व गुरुवार से प्रारम्भ हो गये। गुरुवार को प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म की पूजा हुई। सुबह छ: बजे जैन मंदिर में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 आदिनाथ भगवान की प्रतिमा का अभिषेक शांतिधारा पूजन प्रक्षाल किया गया। उसके बाद ध्वजारोहण व विधान का उद्घाटन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर विधान का शुभारंभ किया गया। विधान में इंद्र इंद्राणी बने जैन समाज की महिलाएं पुरुषों व बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ध्वजारोहण अजय जैन, सीमा जैन व राजेश जैन पिंकी जैन ने किया, विधान का उद्घाटन जगदीश प्रसाद, राहुल जैन सर्राफ ने किया। विधान में सौधर्म इंद्र व कुबेर बनने का सौभाग्य कपिल जैन, राजेश जैन, ऋषभ जैन को ...