लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना स्थित श्री दिगम्बर जैन मन्दिर में चल रहे जैन संस्कृति: नैतिक संस्कार शिविर में सोमवार को परिसर में 71 फीट ऊंचा ध्वज फहराया गया। समाज की उपस्थिति में पं. दीपक शास्त्री ने मंत्रोच्चार से पुर्ण्याजक परिवार संरक्षक मनोज आभा जैन, मुम्बई के विशाल बन्दना जैन से अनुष्ठान के साथ ध्वजदण्ड और ध्वज पूजन कराया। जयघोष के बीच पुर्ण्याजक परिवार ने पंचरंगी ध्वज को फहराया। उप्र. जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. अभय जैन ने बताया कि अनादि मूल मंत्र णमोकार में वर्णित पंच परमेष्ठी व रंग (अर्हंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और साधु) का प्रतीक है। बताया कि जैन धर्म के पांच सिद्धांतों अहिंसा, सत्य, अचौर्य, अपरिग्रह और ब्राह्मचर्य की प्रभावना भी जैन पंचरंगी ध्वज से होती है। जैन ध्वज शान्ति, सदाचार, शाकाहार, समन्वय और सम...