कानपुर, मार्च 6 -- कानपुर। होली से पहले ऐतिहासिक रज्जन पार्क का अभियंताओं ने निरीक्षण किया। इस दौरान रंगरोगन में जिस कंपनी का पेंट लगाया जा रहा था, उसे बदल कर दूसरी कंपनी का पेंट लगाने को कहा। साथ ही जैन मंदिर चौराहा से लाठी मोहाल तिराहे तक डामर सड़क निर्माण के निर्देश दिए। होली से पहले जिलाधिकारी पार्क का निरीक्षण करेंगे। शहर में होली के बाद अनुराधा नक्षत्र पर क्रांतिकारियों की याद में होली मेला का आयोजन हटिया स्थित रज्जन बाबू पार्क में मनाया जाता है। गुरुवार को पार्क व रंग ठेला मार्ग का नगर निगम के मुख्य अभियंता सैयद फरीद अख्तर जैदी, अधिशाषी अभियंता नानक चंद, सहायक अभियंता विवेक सोनी, जूनियर इंजीनियर मानिकचंद पटेल ने निरीक्षण किया। पार्क में रंगाई का कार्य चल रहा है। अधिकारियों ने ठेकेदार से नाराजगी जताई। कहा, रंग हल्का है और इसमें चमक ...