बागपत, जून 2 -- नगर स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया। सुबह विधानाचार्य पंडित प्रवीन जैन के निर्देशन में मुख्य यजमान विपुल जैन, अशोक जैन ने श्री जी का विशेष जलाभिषेक किया। देव शास्त्र गुरु की पूजा की गई। इसके उपरांत मंत्रोचार के साथ श्री शांतिनाथ विधान में 64 महाध्र्य चढ़ाए गए। अंत में पूर्णाहुति देते हुए श्रद्धालुओं ने विश्व शांति की कामना की। इस दौरान संदीप जैन ,राकेश जैन, प्रवीण जैन, उषा जैन, कमलेश जैन, अनीता जैन समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...