बिजनौर, अगस्त 29 -- धामपुर। मोहल्ला गुजरतियान स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन उत्तम, क्षमा, धर्म की पूजा-अर्चना कर समाजजनों ने आपसी सौहार्द और क्षमा-भाव का संकल्प लिया। परंपरा अनुसार सभी ने कहा कि सबको क्षमा, सबसे क्षमा। इस अवसर पर प्रवीण जैन, अभिषेक जैन, स्पर्श जैन, संजीव जैन, अमन जैन, अरुण जैन, नमन जैन, ऋषभ जैन, मनोज जैन, संयम जैन, तरुण जैन, वंदित जैन, दिवाकर जैन, सुधाकर जैन, ममता जैन, अर्चना जैन, पूनम जैन, चंचल जैन, प्रगति जैन, साक्षी जैन, अनिता जैन, अपूर्वा जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...