मेरठ, मई 5 -- मेरठ। संवाददाता रविवार को फूलबाग कालोनी आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कराए गए। 10 ध्वज साधारण और एक मुख्य ध्वज रहा। नवीन जैन ने बताया कि साधारण 10 ध्वजों की न्योछावर समिति की ओर से निर्धारित की गई। एक ध्वज के लिए हेमंत जैन, मयंक जैन और दस साधारण ध्वजों के लिए शरद जैन, वीरेंद्र जैन, अतुल जैन, जिनेंद्र जैन, आर के जैन आदि ने दान देकर ध्वज प्राप्त कर शिखर पर फहराए और पुण्य अर्जन किया। शाम को मंदिर में आदिनाथ भगवान की अतिशयकारी प्रतिमा के सम्मुख 48 दीपकों से भक्तांबर महाअर्चना की गई। महाअर्चना का सौभाग्य विनय जैन, हर्ष जैन को मिला। मयंक, नवीन, विनोद, शरद, अतुल, वीरेंद्र, संजय, अरुण, रजत, जिनेंद्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...