प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज। प्रयागराज और कौशांबी के जैन तीर्थ, मंदिरों और समाज के लोगों की पूरी जानकारी जैन डायरेक्टरी में मिल जाएगी। जिसका लोकार्पण हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र ने किया है। डायरेक्टरी का संयोजन करने वाले प्रद्युम्न जैन ने बताया कि जैन समाज के पांच हजार से अधिक लोगों का विवरण इसमें दर्ज किया गया है। जिससे कि आने वाले समय और कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों को आमंत्रित किया जा सके। जैन आचार्य दयासागर और दीक्षा सागर ने डायरेक्टरी का प्रकाशन होने पर समाज को शुभकामनाएं दी और इसे आज के समय की जरूरत भी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...