शामली, अगस्त 8 -- शहर के श्री जैन कन्या इंटर कालेज में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण में गुरूवार को राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 5 से 12 तक की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राखी का निर्माण चावल, दाल, चिरौजी, बादाम, मुरमुरे, मोती, शीशा, गोला, ताजे फूल आदि से किया गया। गुरूवार को छात्राओं ने तिरंगे झंड़े व भाई बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में आकर्षक राखियां तैयार कही। प्रतियोगिता में बनाई गई राखियां न केवल सौन्दर्य प्रतीक थी बल्कि उसमें राष्ट्रीय गौरव की भावना को भी स्पष्ट किया गया था। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण छात्राओं द्वारा तैयार की गई 16 फीट लंबी व 4 फीट चौड़ी राखी रही। यह विशाल राखी 12 किलो ताजे फूल, व पत्तियों से बनाई गई थी। छात्राओं द्वारा शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में करीब 5 घंटों के अथक प्रयासों...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.