शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो : 33 जैतीपुर में रामलीला मंचन के दौरान। जैतीपुर, संवाददाता। जैतीपुर कस्बे में चल रही श्रीराम जानकी रामलीला में परशुराम लक्ष्मण संवाद लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। जैसे ही श्री राम ने धनुष भंग किया पूरा पंडाल जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा। रामलीला में दिखाया गया कि धनुष यज्ञ में जब दुनिया के कोने-कोने से आए राजा धुनष भंग न कर सके। इस पर राजा जनक दुखी होकर कहते है कि यदि उन्हें मालूम होता कि धरती वीरों से खाली है तो वह ऐसी प्रतिज्ञा कभी भी न करते है। लगता है अब उनकी बेटी सीता कुंवारी ही रह जायेगी। इतना सुनते ही लक्ष्मण जी क्रोधित हो उठते है। लक्ष्मण कहते है यदि गुरु विश्वामित्र की आज्ञा मिल जाये तो इस धनुष की बात छोड़िए वह को गेंद की भांति उठा सकते। इसके बाद विश्वामित्र के इशारे पर श्रीराम जी उठते है। वह पल...