शाहजहांपुर, मई 5 -- जैतीपुर। विकासखंड क्षेत्र के बंथरा ऊर्फ नगला में आवारा सांड लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। लावारिस पशुओं के आतंक से महिलाओं बच्चों बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल है। तीन दिनों में सांड नें चार लोगों को हमला कर घायल कर दिया है। तीन दिन पूर्व सांड नें महिला डाल कुमारी को पटक कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने लाठी-डंडो से सांड को भगाकर किसी तरह बचाया। हमले में महिला की गर्दन के पास की हड्डी टूट गई। रविवार को सांड नें युवक कमलेश को घायल कर दिया। सींग लगने से उसकी आंख बाल-बाल बच गई। गांव के भूपराम, मेहरबान भी घायल हो गए। वहीं दोषपुर गांव का व्यक्ति भी सांड के हमले से चोटिल हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि, सांड कई लोगों को घायल कर चुका है। हर समय जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से सांड को पकड़वाकर गौशाला में छोड़ने की म...