शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत जल्लापुर के गांव नगरिया खुर्द में गुरुवार की रात चोरी हो गई। तिलहर दातागंज स्टेट हाईवे के किनारे बने पंचायत घर के ताले चोरों नें काट दिए। अंदर रखा इनवर्टर व दो बैटरा चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना थाने पर दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। नगरिया खुर्द के प्रधान पति राजवीर सिंह ने बताया स्टेट हाईवे के किनारे पंचायत घर बना है। गुरुवार की रात किसी समय अज्ञात चोरों ने पंचायत घर के दरवाजे पर लगे ताले आरी जैसी किसी वस्तु से काट दिए।चोर कमरे में रखा इनवर्टर और दो बैटरा चोरी कर लें गए। शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी हुई। मौके पर जाकर देखा तो ताले टूटे हुए जमीन पर पड़े थे। नवादा मोड़ चौकी प्रभारी इतेश तोमर नें चोरी की घटना की जानकारी मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हि...