शाहजहांपुर, मई 23 -- कस्बे में भारतीय सेना को सम्मान देने हेतु भव्य तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत ब्लॉक मुख्यालय से हुई, जो कस्बे के प्रमुख स्थानों पेट्रोल पंप, थाना व श्रीराम जानकी मंदिर होते हुए पुनः ब्लॉक कार्यालय पर समाप्त हुई। हाथों में तिरंगा लेकर सैकड़ों लोगों ने 'भारत माता की जय और 'वंदे मातरम जैसे नारे लगाए। यात्रा का नेतृत्व ब्लॉक प्रमुख पति राजीव कश्यप एवं मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया। पहलगाम हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर यात्रा का शुभारंभ हुआ। राजीव कश्यप ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों ने शौर्य का परिचय दिया, हमें उनका हौसला बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर शिव सरन वर्मा, प्रदीप कुमार, सुनील शर्मा, बबलू सिंह, अरुण प्रताप सिंह, श्रीराम राठौर, प्रमोद गुप्ता और अवनीश कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं...