शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- फोटो 35:::जैतीपुर में रामलीला का मंचन करते कलाकार। जैतीपुर। कस्बे में श्रीराम जानकी रामलीला मेले का शुभारंभ रविवार देर शाम विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने फीता काटकर किया। उन्होंने गणेश पूजन कर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया और लोगों से उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की। मेले के पहले दिन कलाकारों ने नारद मोह लीला का मनमोहक मंचन किया, जिसे देखने भारी भीड़ उमड़ी। बच्चों ने झूलों और दुकानों का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम में रविंद्र गुप्ता, बलराम सिंह, मदन पाल सिंह, संजीव मिश्रा, दीपक सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...