गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- पिपरौली, हिन्दुस्तान संवाद गीडा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को जैतपुर-अमटौरा मार्ग पर बनौड़ा मोड़ के पास अवैध मिट्टी लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि टोल टैक्स से बचने के लिए भारी वाहन तेनुआ टोल प्लाजा की बजाय जैतपुर-बोक्टा मार्ग का इस्तेमाल करते हैं, जिससे यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ट्रेलर पलटते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सड़क किनारे वाहन पलटने से आवागमन प्रभावित नहीं हुआ लेकिन तेज रफ्तार वाहनों से बड़ी घटना की आशंका बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...