आगरा, नवम्बर 3 -- बाह। बटेश्वर में जिला पंचायत द्वारा आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को जैतपुर के सिद्धांतराज डिग्री कॉलेज की टीम ने क्वारी को 25-19, 25-18 के अंतर से हरा कर जीत दर्ज की। राजा बदन सिंह खेल गांव बटेश्वर में रविवार को पहला सेमी फाइनल क्वारी और आशाराम रामनिवास आदर्श इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें क्वारी ने 25-22, 25-20 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमी फाइनल सिद्धांतराज कॉलेज जैतपुर और बाघराजपुरा के बीच खेला गया। जिसमें सिद्धांतराज कॉलेज ने 25-13, 25-23 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। क्वारी एवं सिद्धांतराज कॉलेज के बीच खेले गये रोमांचक फाइनल में सिद्धांतराज कॉलेज ने क्वारी को 25-19, 25-18 से हरा कर प्रतियोगिता जीत ली। तीसरे स्थान के लिए बाघराजपुरा और आशाराम रामनिवास आदर्श...