मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- सरैया। जैतपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-देवरिया मार्ग पर जगिरिया के समीप शुक्रवार को ओवरटेक करने के दौरान वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें पगहिया डोमन निवासी जयलाल सहनी (45) घायल हो गया। वह प्लंबर का काम करता है और देवरिया से घर लौट रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...