चाईबासा, दिसम्बर 6 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित रेनू की संयुक्त अध्यक्षता में मंझगांव विधायक प्रतिनिधि, पुलिस उपाधीक्षक-मुख्यालय, क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अन्य की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक झारखंड एकेडमिक काउंसिल के तत्वावधान में आगामी 3 फरवरी से 23 फरवरी तक आहूत वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 हेतु परीक्षा केंद्र एवं मूल्यांकन केंद्र का चयन करने के निमित्त आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालयों के परीक्षार्थियों हेतु सुलभ दूरी को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 21,564 परीक्षार्थियों हेतु कुल 53 परीक्षा केंद्र और इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु कुल 12,318 परीक्षार्थी के लिए 29 परीक्षा केंद्र व 2 मूल्यांकन केंद्र का चयन करने के संबंध में सर्व...