बदायूं, नवम्बर 26 -- बिल्सी। नगर के बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग पर दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बजरफुट से भरा ट्रक जैक टूटने के कारण अचानक पलट गया। हादसे में सड़क किनारे रखा एक परचून का खोखा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि खोखे पर बैठे लोग समय रहते हट गए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया निवासी शिवेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी दुकान पर ट्रक से बजरफुट अनलोड किया जा रहा था। तभी अचानक ट्रक का जैक टूट गया और ट्रक बगल की ओर पलट गया। पास में रखा जितेंद्र का परचून का खोखा इसकी चपेट में आकर मलबे में दब गया। हादसे से पास में खड़े कई लोग बाल-बाल बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...