मथुरा, जनवरी 29 -- थाना जैंत पुलिस ने सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान वीआईपी रोड स्थित देवी आटस कट के समीप से एक युवक को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से 4337 ग्राम गांजा बरामद किया। थाना प्रभारी निरीक्षक जैंत अश्वनी कुमार ने बताया कि सोमवार रात एसएसआई जैंत महावीर सिंह,उप निरीक्षक जय सिंह पुलिस टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भ्रमण पर थे। तभी देर रात वीआईपी रोड पर गश्त कर रहे थे। तभी सटीक सूचना पर रात करीब तीन बजे वीआईपी रोड पर देवी आटस मोड के समीप से पुलिस टीम ने चेकिंग में एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने पकड़े रामवीर निवासी चौमुंहा के कब्जे से बोरा से 4337 ग्राम गांजा बरामद किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर पुलिस ने चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...