चक्रधरपुर, सितम्बर 11 -- चक्रधरपुर। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का पूर्व प्रदेश महामंत्री विजय कुमार मेलगांड़ी ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को एक मांग सौंप कर जैंतगढ़ पुलिया की मरम्मति कराने और नई पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है। उन्होंने उपायुक्त को सौंपे मांग पत्र में लिखा है कि जैंतगढ़ पुलिया दो राज्य झारखंड और ओडिशा को जोड़ता है और इस पुलिया से प्रति दिन हजारों की तदाद में मालवाहक ट्रक सहित अन्य वाहन गुजरते है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने पुराने पुलिया की मरम्मति कराने और नई पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है। उन्होंने इसकी प्रति मंत्री दीपक विरुवा, सांसद जोबा मांझी सहित कई को भी भेजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...