रांची, जनवरी 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय संस्था जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) से संबद्ध जेसीआई रांची नियो का नौवां पदस्थापना समारोह गुरुवार को हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि निहार तुलस्यान और विशिष्ट अतिथि तनवी अग्रवाल उपस्थित थीं। कार्यक्रम में जेसी अनुज अग्रवाल ने अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। इसके पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिसमें अभिषेक झाझरिया को सचिव, विकास गोयल को कोषाध्यक्ष और रमन बगड़िया को सह-सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यकारिणी विस्तार के तहत कुशल सराफ, शुभम मोदी, तिरु आशीष जालान, सुरेश क्याल, अभिषेक जैन और सुमित महलका ने उपाध्यक्ष के रूप में शपथ ली। वहीं, मयंक कोठारी, अंकित राजगढ़िया, राहुल घोष, लव अग्रवाल, मोनू जैन, आलोक कतारुका, धीरज अग्रव...