मधुबनी, सितम्बर 22 -- खजौली । खजौली थाना परिसर में प्रशासन की सख्त निगरानी में तीन अलग-अलग कांडों में जब्त की गई देशी एवं विदेशी शराब को नष्ट किया गया। मजिस्ट्रेट विजय कुमार और खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की देखरेख में थाना परिसर में जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर 450 लीटर विदेशी और 850 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। कुल मिलाकर 1300 लीटर शराब नष्ट कराई गई। शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए यह कार्रवाई की गई, ताकि जब्त मादक पदार्थ सुरक्षित एवं पारदर्शी तरीके से निपटाए जा सकें। नष्ट करते समय सीआई निधि कुमारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि शराबबंदी कानून को लागू रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसी क्रम में जब्त शराब को सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया, ताकि किसी प्रकार का दु...