गिरडीह, जून 30 -- भरकट्टा। भरकट्टा ओपी क्षेत्र के पेशम पंचायत के वार्ड नंबर 4 एवं 7 के आने-जानेवाले रास्तों पर बारिश की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शर्मा, वर्मा एवं मुस्लिम टोला जानेवाला मार्ग काफ़ी ख़राब हो चुका था। रास्ते में मिट्टी और जल जमाव के कारण राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या से ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया व पंचायत समिति के सदस्य को अवगत कराया। सूचना मिलने के बाद पेशम मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिन्हा द्वारा जेसीबी बुलवाकर रास्ता साफ कर रास्ते को जेसीबी लगाकर दुरुस्त कराया गया। मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि विक्रम तरवे, वार्ड प्रतिनिधि पप्पू पाण्डेय, कार्तिक पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...