बिजनौर, अगस्त 18 -- धामपुर के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा में तीन दुकानों को जेसीबी से रातोंरात ध्वस्त कर दिया गया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दुकान स्वामी का आरोप है कि तीन दुकानों के शटर सहित ध्वस्त कर दिया है। वह लंबे समय से तीनों दुकानों में किराएदारी अदा कर अपना कारोबार कर रहे थे। दुकान संचालक मौ. कासिब अंसारी का कहना है कि उनकी दुकान पिछले 30 वर्षों से लगातार उनके पास किराए पर है। वह नियमित तौर पर हर माह किराया देता हैं। आरोप है की दुकान मालिक नाहिदा पत्नी स्वर्गीय अकरम ने तीनों दुकानों को किसी अन्य व्यक्ति को बेच है। दबंग उन पर दुकानों को खाली करने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने शनिवार रात जेसीबी से तीनों दुकानों को ध्वस्त कर दिया। मछली बाज...