लखनऊ, अक्टूबर 6 -- नगराम, संवाददाता। नगराम के अनैया गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाये गये तबेले को देर शाम तहसील प्रशासन ने पुलिस टीम के साथ जेसीबी से ढहा दिया। नायब तहसीलदार बसुंधरा सिंह के मुताबिक एक सप्ताह पहले अवैध कब्जेदार को अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी गई थी। राजस्व अभिलेखों में यह जमीन बंजर के रूप में दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस जमीन पर काफी समय से हरदोईया गांव निवासी संतोष कुमार द्विवेदी द्वारा अतिक्रमण कर आशियाना व तबेला बना लिया था। ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल ने इस अवैध कब्जे पर आपत्ति दर्ज करायी थी। अवैध निर्माण मिलने पर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। अतिक्रमण न हटाने पर सोमवार शाम को पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से अवैध निर्माण तोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...