गोरखपुर, जुलाई 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता राप्तीनगर प्रथम में नाला निर्माण के दौरान पेयजल लाइन टूटने से 1000 से अधिक आबादी पिछले पांच दिनों से पेयजल के संकट से जूझ रही है। पानी न मिलने के कारण लोग परेशान हैं। वे खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं। राप्तीनगर में नाला निर्माण कार्य के दौरान 10 जुलाई को जेसीबी से पेयजल की पाइप लाइन टूट गई। पेयजल लाइन टूटने से राप्तीनगर प्रथम में 250 परिवारों के नल सूख गए। राप्तीनगर प्रथम निवासी सत्यम श्रीवास्तव, अजय सिंह आदि का कहना है कि जलकल के जिम्मेदार शिकायतों को अनसुना कर रहे हैं। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि संबंधित शिकायत जलकल विभाग को भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...